झारखंड : प्रेमी प्रेमिका ने घर से भागकर मंदिर में की शादी, दाेनाे को पुलिस ने हिरासत में लिया

News Aroma Media
1 Min Read

गिरिडीह: धनवार थाना क्षेत्र के जरहा ग्राम के दाे अलग समुदाय के प्रेमी प्रेमिका साेमवार काे घर से भागकर मंदिर में शादी करने के बाद शादी की रजिस्ट्रेशन कराने के लिए दाेनाें प्रेमी प्रेमिका निबंधन कार्यालय गिरिडीह मंगलवार काे पहुंचा।

दाे अलग समुदाय के प्रेमी प्रेमिका काे देखकर निबंधन कार्यालय परिसर में उपस्थित लाेग आपस में हो-हल्ला करने लगे। निबंधन कार्याल्य परिसर में हल्ला हाेते देखकर निबंधन पदाधिकारी ने इस बात की सूचना नगर थाना प्रभारी आरएन चाैधरी काे दी।

दाेनाें प्रेमी प्रमिका काे साथ लेकर धनवार थाना चले गए

सूचना पाकर नगर थाना प्रभारी रजिस्ट्री कार्यालय परिसर पहुंचकर दाेनाे प्रेमी प्रेमिका काे हिरासत लेकर थाना लाया।

थाना प्रभारी ने दाेनाें प्रेमी प्रमिका से पुछताछ करने के बाद थाना प्रभारी धनवार काे इस घटना की सूचना दी।

सूचना पाकर धनवार थाना प्रभारी नागेन्द्र कुमार पुलिस बल के साथ नगर थाना पहुंचकर दाेनाें प्रेमी प्रमिका काे साथ लेकर धनवार थाना चले गए।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article