बोकारो: कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण के कारण उत्पन्न तनाव, भय, चिंता और अवसाद को दूर करने के उद्देश्य से बीएसएल के अधिशासी निदेशक संकार्य अतनु भौमिक के दिशा-निर्देश पर आज बोकारो इस्पात संयंत्र के सीआरएम 1 एवं 2 के जोन 2 के कर्मियों के लिए व्यावसायिक स्वास्थ्य सेवा केंद्र द्वारा ऑनसाइट ग्रुप साइको-फिजिकल काउंसलिंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस कार्यक्रम में बोकारो और आसपास के वर्तमान कोविड परिदृश्य को देखते हुए ग्रुप स्ट्रेस मूल्यांकन, कोविड के कारण उत्पन्न तनाव पर इस्पातकर्मियों को व्यक्तिगत परामर्श के साथ-साथ बोकारो जनरल अस्पताल में वर्तमान कोविड प्रबंधन प्रणाली के बारे में विस्तार पूर्वक बताया गया।
व्यावसायिक स्वास्थ्य सेवा केंद्र के डॉ.रविन्द्र कुमार एडिशनल चीफ मेडिकल ऑफिसर, डॉ टी पाचाल महाप्रबंधक-चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं), सपना उपाध्याय नर्सिंग सिस्टर एवं उनकी टीम के सदस्यों ने कर्मियों को मानसिक तनाव और अवसाद से छुटकारा पाने के विषय में काउंसिलिंग की, साथ ही कोविड से बचाव के संबंध में जानकारी दी। इस काउंसलिंग कार्यक्रम का आयोजन प्लांट के सभी शॉप्स में किया जाएगा ।