मुंबई: बायर कंपनी लोगों को नया विकल्प उपलब्ध कराने जा रही है। इसके माध्यम से लोग अपने घरों में साग सब्जियां उगाकर अपनी रोजमर्रा की जरूरतों को पूरा कर सकते हैं।
घरेलू बागवानी के लिए किसानों के पास पर्याप्त विकल्प नहीं हैं।
इस स्थिति में बायर ने उच्च किस्म के संकर बीजों के अपने व्यापक पोर्टफोलियो का लाभ उठाने और ग्रामीण किसानों व अर्ध-शहरी ग्राहकों को अपनी सब्जियां उगाने के बेहतर विकल्प मुहैया करने का लक्ष्य निर्धारित किया है।
शुरुआत में छोटे पैक को करेला, लौकी, भिन्डी और बीन्स के लिए उपलब्ध कराया जाएगा।
आगे चल कर, बायर अपने सेमिनिस® संकर बीजों की पूरी रेंज को छोटे पैक में पेश करेगी।
छोटे पैक चुनिन्दा कृषि-खुदरा दुकानों और पूरे भारत में स्थित बायर के बेटर लाइफ फार्मिंग केन्द्रों पर उपलब्ध होंगे।
जहां व्यावसायिक कृषि में किसान खेतों में फसल उगाने के लिए समुचित बड़े पैक खरीदते हैं, वहीं छोटे पैक 25 बीजों और 50 बीजों के पैक में मिलेंगे।
बायर कंपनी से मिली जानकारी के अनुसार ग्रामीण किसान अक्सर अपने खेतों का कुछ हिस्सा अपने घर की ज़रुरत की सब्जियों को उगाने के लिए अलग रखते हैं।
कस्बाई शहरों में अपने घर में किचन गार्डन रखना भी आम प्रचलन है। इन की देखरेख आमतौर पर घर की स्त्रियां करती है।
इन घरेलू बगीचों से पूरे परिवार को पोषण प्राप्त होता हैं।
सब्जियों के संकर बीजों की खेती के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए और फसल-संबंधी सलाह प्रदान करने के लिए बायर प्रशिक्षण आयोजित करेगी।
लॉकडाउन में अनेक लोगों ने अपने घर की बालकनी और छतों पर बागवानी की शुरुआत की। जबकि शहरी बागवानी प्रेमियों ने स्थानीय नर्सरियों से पौधे खरीदना ठीक समझा।
अपने घर में सब्जियाँ उगाने और उनका उपभोग करने का प्रचलन तेजी से बढ़ रहा है।
इससे फल और सब्जियां सुरक्षित, पोषक तत्व के साथ उपलब्ध हो सकेंगी।