नई दिल्ली: नवंबर के महीने में देश में GST कलेक्शन (GST collection) 1,45,867 करोड़ रूपए रहा जो कि पिछले साल के इसी अवधि से 11 प्रतिशत ज्यादा है।
वित्त मंत्रालय के डेटा (Data) से इसका खुलासा हुआ है। मासिक जीएसटी कलेक्शन (GST collection) पिछले नौ महीनों से लगातार 1.4 लाख करोड़ से अधिक रहा है।
आयात से मिला राजस्व 20 फीसदी ज्यादा है, जबकि देशी ट्रांजैक्शन (Transaction) (जिसमें सेवाओं का आयात भी शामिल है) से मिलने वाला राजस्व पिछले साल की तुलना में 8 फीसदी अधिक रहा।
नवंबर 2022 में सकल GST राजस्व 1,45,867 करोड़ रुपये था, जिसमें CGST 25,681 करोड़ रुपये, SGST 32,651 करोड़ रुपये, IGST 77,103 करोड़ रुपये (माल के आयात पर एकत्रित 38,635 करोड़ रुपये सहित) और उपकर 10,433 करोड़ रुपये (रुपये सहित) था।
सरकार ने SGST में 28,538 करोड़ रुपये का निपटान किया
सरकार ने नियमित निपटान के तौर पर IGST से CGST में 33,997 करोड़ रुपये और SGST में 28,538 करोड़ रुपये का निपटान किया है।
नियमित निपटान नवंबर के बाद केंद्र और राज्यों का कुल राजस्व सीजीएसटी (Revenue CGST) के लिए 59,678 करोड़ रुपये और SGST के लिए 61,189 करोड़ रुपये था।
इसके अलावा, केंद्र ने नवंबर में राज्यों (States) और केंद्रशासित प्रदेशों (Union Territories) को GST मुआवजे के रूप में 17,000 करोड़ रुपये भी जारी किए।