धनबाद: किसान संगठनों के भारत बंद के समर्थन में आज कांग्रेस, झारखंड मुक्ति मोर्चा, मार्क्सवादी समन्वय समिति (मासस) व कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया (माले) ने रांगा बांध मोड़ एवं गोविंदपुर बाजार पर जीटी रोड जाम रखा।
करीब छह घंटे तक जीटी रोड पर वाहनों की आवाजाही बाधित रही।
मंगलवार को किसानों के समर्थन में आंदोलनकारियों ने सुभाष चौक को पूरी तरह अवरुद्ध कर दिया। इससे लोगों को जीटी रोड पार करने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ा।
दोपहर में करीब 30 आंदोलनकारियों ने गिरफ्तारी दी। इसके बाद सड़क से जाम समाप्त हुआ।
इस दौरान विपक्षी दलों के नेताओं ने कहा कि अंबानी और अडानी ग्रुप को लाभ पहुंचाने के लिए आनन-फानन में बिना बहस कराए कृषि विधेयक पारित किया गया है, केन्द्र सरकार को इसे वापस लेना चाहिए।
रांगाबांध मोड़ पर झामुमो नेता मन्नू आलम की अगुवाई में सड़क जाम कर दिया गया।
इस दौरान प्राण चंद्र सोरेन, तस्लीम अंसारी, शांतिराम रजवार, बोदी लाल सोरेन, अभिलाष हेंब्रम, उज्ज्वल लायक व प्रकाश सोरेन आदि उपस्थित थे।
गोविंदपुर बाजार में बंद कराने में मासस नेता मुखिया नीलू मुखर्जी, लाल मोहन महतो आदि अन्य शामिल थे।