लोहरदगा: राज्यपाल CP राधाकृष्णन (CP Radhakrishnan) अपने रांची-बिशुनपुर-रांची भ्रमण पर शुक्रवार को लोहरदगा जिला पहुंचे।
लोहरदगा जिला सीमा पर उनका उपायुक्त डॉ वाघमारे प्रसाद कृष्ण, पुलिस अधीक्षक आर रामकुमार (R Ramkumar) ने उन्हें गुलदस्ता भेंट कर उनका स्वागत किया।
लोहरदगा के परिसदन परिसर में राज्यपाल को गार्ड ऑफ ऑनर (Guard of Honour) दिया गया। इसके उपरांत गवर्नर का काफिला विकास भारती, बिशुनपुर (गुमला) के लिए रवाना हो गया।