बाबा मंदिर में 1 जनवरी को आने वाले श्रद्धालुओं के लिए दिशा-निर्देश जारी

News Aroma Media
2 Min Read

देवघर: नव वर्ष के आगमन को लेकर उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री ने बाबा मंदिर एवं देवघर जिला अंतर्गत विभिन्न पर्यटक स्थलों पर विधि व्यवस्था संधारण व सुरक्षा व्यवस्था को दुरूस्त रखने के लिए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक व उचित दिशा-निर्देश दिया है।

उपायुक्त ने बाबा मंदिर में एक जनवरी को आने वाले श्रद्धालुओं के भीड़ को नियंत्रित करने एवं उन्हें सुरक्षित जलार्पण कराने के लिए मंदिर में प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों व कर्मियों को सुगम जलार्पण के लिए कई महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश दिया है।

साथ हीं श्रद्धालुओं को पंक्ति में कतारबद्ध करने के लिए पुलिस बलों की प्रतिनियुक्ति करने के साथ-साथ बेरिकेंटिंग कराने का भी निर्देश दिया है।

गौरतलब है कि श्रद्धालुओं के जलार्पण के लिए मंदिर गर्भ गृह, निकास द्वार, पार्वती मंदिर, संस्कार मंडप, फूट ओवर ब्रिज, क्यू काॅम्लैक्स से नेहरू पार्क व मानसिंधी से चिल्ड्रेन पार्क, तिवारी चैक से बीएड काॅलेज तक टेल प्वांइट बनाए गये है।

भीड़ व्यस्थापन के लिए इन स्थलों पर दण्डाधिकारियों व पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति भी की गई है, जो सुरक्षाकर्मियों के साथ भ्रमणशील रहकर अपने दायित्वों का निर्वहन करेंगे।

- Advertisement -
sikkim-ad

उपायुक्त ने निर्देश दिया कि मंदिर व इसके आस-पास के क्षेत्रों में सुरक्षा व्यवस्था का पुख्ता इंतजाम किया जाय एवं साफ-सफाई की व्यवस्था भी चाक-चैबंद रखी जाय।

यातायात व्यवस्था को दुरूस्त रखने के लिए सभी प्रमुख चौक-चैराहों पर ट्रैफिक पुलिस की प्रतिनियुक्ति करने का निर्देश संबंधित पुलिस अधिकारियों को दिया गया है।

उपायुक्त ने बताया कि पर्यटकों व जिलावासियों के सुरक्षा के लिए विभिन्न पर्यटक स्थलों यथा-नंदन पहाड़, तपोवन पर्वत, त्रिकूट पर्वत आदि जगहों पर विधि व्यवस्था संधारण के लिए दंडाधिकारियों व पुलिस पदाधिकारियों व पुलिस बलों की प्रतिनियुक्ति की गयी है।

इसके मद्देनजर जिला प्रशासन द्वारा लगभग सभी आवश्यक तैयारी पूरी कर ली गई है एवं उन सभी पर्यटक स्थलों जहां पर लोगों के भीड़ होने की संभावना है, उन जगहों पर अतिरिक्त सुरक्षाबलों की तैनाती करने का निर्देश दिया गया है, ताकि भीड़ व्यवस्थापन में किसी प्रकार की कठिनाई उत्पन्न न हो।

Share This Article