नई दिल्ली: Gujarat Vidhansabha Election (गुजरात विधानसभा चुनाव) के लिए मंगलवार को कांग्रेस (Congress) ने अपने स्टार प्रचारकों (Star Campaigners) की लिस्ट जारी की है।
कांग्रेस की ओर से जारी लिस्ट में स्टार प्रचारकों की सूची में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge), पूर्व पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi), राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gahlot), छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel), कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi), प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) सहित 40 लोगों के नाम शामिल हैं।
कांग्रेस (Congress) ने युवा नेता कन्हैया कुमार (Kanhaiya Kumar) को स्टार प्रचारक के रूप में शामिल किया है। गुजरात विधानसभा चुनाव में सचिन पायलट, जिग्नेश मेवाणी भी कांग्रेस के लिए वोट मांगते नजर आएंगे।
दो चरणों में होगा मतदान
उल्लेखनीय है कि गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए दो चरणों में एक और पांच दिसंबर को मतदान (Vote) कराया जाएगा। यहां मतों की गिनती आठ दिसंबर को होगी।
राज्य में दो चरणों में सभी 182 सीटों पर मतदान कराए जाएंगे। पहले चरण के मतदान में 89 सीटों पर वोट डाले जाएंगे, दूसरे चरण की वोटिंग में 93 सीटों पर मतदान होगा।