Gujarat Police Reached Jharkhand: गुजरात पुलिस ने शुक्रवार को चतरा सदर पुलिस के सहयोग से महुआ चौक से साइबर ठगी के मामले (Cyber Fraud Cases) में मोहम्मद मुबरिसर पिता मो. हासिम (Mo. Hasim) को गिरफ्तार किया है।
इसके बाद शनिवार को गुजरात पुलिस (Gujarat Police) उसे अपने साथ ले गई। जानकारी के अनुसार मुवस्सिर किसी मार्बल कंपनी का निदेशक वन कर गुजरात की एक मार्बल कंपनी से 98 लाख की मांग की थी।
गुजरात साइबर सेल की टीम मामले की जांच करते हुए पहुंची चतरा
जिस कंपनी का फर्जी निदेशक बनकर रुपये के लिए फोन किया था, उस कंपनी का मार्बल व्यवसायी के साथ लेनदेन चलता था। इसलिए युवक के फोन के बाद कंपनी का संचालक रुपये देने के लिए राजी हो गया।
युवक ने रांची की एक युवती के बैंक अकाउंट में राशि मंगायी। मार्बल व्यवसाय को ठगी का आभास तब हुआ, जब उसने निदेशक से रुपये की मांग की।
ठगी का मामला सामने आने पर मार्बल व्यवसायी ने इसकी शिकायत गुजरात के मोरवी साइबर थाना पुलिस से की थी। गुजरात साइबर सेल की टीम (Gujarat Cyber Cell team) मामले की जांच करते हुए चतरा पहुंची और सदर पुलिस के सहयोग से युवक को गिरफ्तार कर रांची ले गई।