अहमदाबाद : शराब घोटाले (Liquor Scam) में CBI के समन के बीच दिल्ली (Delhi) के CM अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) की मुश्किलें और बढ़ती हुई दिख रही हैं।
PM नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) की डिग्री मामले में गुजरात यूनिवर्सिटी (Gujarat University) की मानहानि (Defamation) करने से जुड़े केस में अहमदाबाद (Ahmedabad) की कोर्ट ने अरविंद केजरीवाल और आप नेता संजय सिंह (Sanjay Singh) को समन जारी किया है।
याचिका यूनिवर्सिटी के कुलसचिव की तरफ से दाखिल की गई
अहमदाबाद की क्रिमिनल कोर्ट (Criminal Court) ने दोनों नेताओं के खिलाफ यह समन एक याचिका पर जारी किए हैं। यह याचिका University के कुलसचिव की तरफ से दाखिल की गई है।
इसमें कहा गया है कि हाईकोर्ट के फैसले के बाद दोनों नेताओं की प्रेस काफ्रेंस से Gujarat University की प्रतिष्ठा को नुकसान हुआ। कोर्ट के समन में दोनों नेताओं को 23 मई को पेश होने को कहा गया है।
गुजरात यूनिवर्सिटी के कुल सचिव ने किया आपराधिक मानहानि का केस
जानकारी के अनुसार गुजरात हाईकोर्ट (Gujarat High Court) PM मोदी की MA की डिग्री को लेकर 31 मार्च को फैसला सुनाया था। इसमें हाईकोर्ट ने दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल के ऊपर 25 हजार रुपये का जुर्माना लगाया था।
इसके बाद अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) और आप नेता और राज्य सभा MP संजय सिंह प्रेस कांफ्रेंस (Press Conference) की थी। इसमें उन्होंने कोर्ट के फैसले पर अपनी बात रखते हुए यूनिवर्सिटी को लेकर भी कुछ बातें कहीं थी और सवाल खड़े किए थे।
इसके बाद ही Gujarat University के कुल सचिव की तरफ से दोनों नेताओं के खिलाफ अपराधिक मानहानि (Criminal Defamation) का केस किया गया है।
संजय सिंह ने यूनिवर्सिटी का किया था जिक्र
आप नेता और राज्य सभा सदस्य संजय सिंह उसे प्रेस कांफ्रेंस में कहा था कि अगर जांच हुई PM मोदी की Degree फर्जी निकलेगी। सांसदी भी छिन जाएगी और इसीलिए BJP डरी हुई है।
सिंह ने Gujarat University की तरफ से जारी की गई मोदी की डिग्री की एक कथित प्रति दिखाई थी और अपने दावे को साबित करने के लिए कहा कि दस्तावेज में ‘यूनिवर्सिटी’ शब्द की ‘गलत वर्तनी’ है।
अरविंद केजरीवाल ने भी प्रेस कांफ्रेंस की थी
इसलिए यह फर्जी है’। तो वहीं गुजरात हाईकोर्ट के फैसले के बाद दिल्ली (Delhi) के CM अरविंद केजरीवाल ने भी प्रेस कांफ्रेंस की थी।
केजरीवाल ने कहा था कि अगर PM जी Gujarat University से पढ़े हैं तो उन्हें सेलिब्रेट (Celibrate) करना चाहिए कि उनके यहां पर पढ़ा हुए छात्र PM बन गया। केजरीवाल ने कहा गुजरात विश्वविद्यालय और दिल्ली विश्वविद्यालय (Delhi University) दोनों छुपाने में लगे हुए हैं।