गुमला: पत्नी के छोड़कर कहीं चले जाने से नाराज डुमरडीह निवासी शनिचरवा महतो के 30 वर्षीय पुत्र निर्मल महतो ने चाकू से हाथ की नस काटकर आत्महत्या का प्रयास किया। घटना सोमवार दोपहर की है।
आनन-फानन में परिजन और आसपास के लोगों द्वारा युवक को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां तत्काल डॉक्टरों ने उपचार शुरू किया।
डॉक्टरों ने बताया कि युवक की स्थिति गंभीर बनी हुई है। स्थिति में सुधार नहीं होने पर बेहतर इलाज के लिए रांची रेफर किया जाएगा। वहीं युवक को लेकर पहुंचे कुछ लोगों ने बताया कि घायल युवक की पत्नी अपने तीन बच्चों के साथ कहीं चली गई है और वह घर लौट कर नहीं आ रही है।
इससे युवक पिछले काफी समय से मानसिक तनाव से गुजर रहा है। संभवत इसी कारण चाकू से हाथ की नस काटकर आत्महत्या का प्रयास किया।