60 प्लस वाले व्यक्ति प्रीकॉशन डोज अवश्य लगवाएं: गुमला DC

News Aroma Media
1 Min Read

गुमला: वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण के तीसरे लहर के बढ़ते प्रसार को देखते हुए केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा सोमवार से पूरे देशभर में 60 वर्ष से अधिक आयुवर्ग के व्यक्तियों को प्रीकॉशन डोज टीकाकरण का शुभारंभ किया जा रहा है।

इसके तहत गुमला जिलातंर्गत उपायुक्त शिशिर कुमार सिन्हा एवं उप विकास आयुक्त कर्ण सत्यार्थी ने संयुक्त रूप से सदर अस्पताल परिसर में प्रीकॉशन डोज टीकाकरण कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उपायुक्त ने कहा कि आज से प्रारंभ हुए प्रीकॉशन डोज टीकाकरण कार्यक्रम के तहत जिले के सगभग 14000 स्वास्थ्यकर्मी, फ्रंटलाइन कर्मी और लगभग 20 हजार कोमॉर्बिडीटी वाले 60 वर्ष से अधिक आयुवर्ग के व्यक्तियों को कोरोना की अतिरिक्त डोज और प्रीकॉशन डोज दिया जाना है।

उन्होंने जिले के सभी स्वास्थ्यकर्मियों और फ्रंटलाइन कर्मियों जिन्होंने कोविड-19 का दूसरा टीका लगवा लिया हो तथा दूसरा टीका लगवाने के पश्चात् 39 सप्ताह की अवधि पूर्ण कर ली हो।

उन्हें अनिवार्य रूप से कोरोना की अतिरिक्त डोज और प्रीकॉशन डोज लगवाने की अपील की। उन्होंने कोरोना महामारी से बचाव के नीमित्त प्रीकॉशन डोज को अत्यावश्यक बताया।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article