Gumla Suicide : यह अत्यंत दुखद है कि किसी भी कारण से 17 साल का एक नाबालिक (Minor) दुपट्टा के सहारे पेड़ से लटक कर अपनी जान दे दे।
गुमला में कामडारा थाना के सुरसांग (Sursang) गांव मैं ऐसी ही घटना घटी है। यह घटना गुरुवार की रात की बताई जा रही है।
जानकारी के अनुसार दिवंगत बेंजामिन बाघवार के बेटे सुमित बाघवार ने अपने घर से कुछ दूर स्थित कुसुम पेड़ में दुपट्टा के सहारे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
कामडारा (Kamdara) थाना की पुलिस ने शुक्रवार को शव को पोस्टमार्टम के लिए Sadar Hospital गुमला भेज दिया।
मृतक की मां अलबिसिया मुंडाइन ने बताया कि सुमित हांफु हाई स्कूल से 2024 में मैट्रिक का परीक्षा दी थी। पिछले कुछ महीनों से उसका दिमागी संतुलन ठीक नहीं था।