Gumla People Blocked Road: बसिया थाना अंतर्गत कोनबीर ऊपर चौक में गुरुवार को सड़क दुर्घटना (Road Accident) में हुई मौत को लेकर भण्डार टोली कोनबीर के ग्रामीणों और परिजनों ने मुआवजे (Compensation) की मांग को लेकर शव के साथ शुक्रवार की सुबह सड़क जाम कर दिया।
सड़क जाम की वजह से दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई। स्थानीय लोगों ने कहा कि Driver काफी तेजी ओर लापरवाही से बस चला रहा था , जिसके कारण सुनील सोरेंग (16) को अपनी चपेट में ले लिया, जिससे उसकी मौत हो गयी।
सड़क जाम की सूचना पर जिला परिषद सदस्य बसंती डुंगडुंग, मुखिया अमृता देवी ,इंस्पेक्टर SN मंडल, थाना प्रभारी छोटु उरांव SI अजय रजक सदलबल के साथ जाम स्थल पर पहुंचे, जहां इंस्पेक्टर SN मंडल, जिला परिषद सदस्य बसंती डुंगडुंग, मुखिया अमृता देवी द्वारा जामकर्ताओं को समझा बुझाकर जाम हटवाया गया।
हर संभव मदद का आश्वासन दिये जाने के बाद
जामकर्ताओं की मांग पर थाना प्रभारी छोटु उरांव द्वारा मृतक के परिजनों को अंतिम संस्कार के लिए पांच हजार रुपया नगद दिया गया। जबकि मुखिया अमृता देवी व इंस्पेक्टर SN मण्डल ने 10-10 हजार रुपया देने का आश्वासन दिया। जनप्रतिनिधियों एवं पुलिस पदाधिकारियों द्वारा समझाने और हर संभव मदद का आश्वासन दिये जाने के बाद ग्रामीणों ने जाम हटा लिया।