500 फुट गहरी खाई में जा गिरा बॉक्साइट लदा ट्रक, दो लोगों की गई जान, 6 जख्मी

गाड़ी के नेतरहाट घाटी स्थित जोहन डेरा के समीप एक संकरे घुमावदार तीखे मोड़ के पास पहुंचते ही चालक ने नियंत्रण खो दिया, ट्रक लगभग 500 फीट नीचे खाई में जा गिरा

News Aroma Media
2 Min Read

गुमला : जिले के बिशुनपुर प्रखंड के नेतरहाट घाटी स्थित जोहन डेरा के समीप बुधवार सुबह बॉक्साइट लदा ट्रक (Bauxite Loaded Truck) पांच सौ फुट नीचे खाई में गिर गया, जिसमें दो लोगों की मौत (Death) हो गई जबकि छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

मिली जानकारी के अनुसार कुजाम पाठ से माइंस ट्रक (JH 08C 2638) बॉक्साइट लोड कर लोहरदगा (lohardaga) जा रहा था। ट्रक में चालक सहित आठ व्यक्ति सवार थे।

रेस्क्यू कर खाई से निकाला बाहर

गाड़ी के नेतरहाट घाटी स्थित जोहन डेरा के समीप एक संकरे घुमावदार तीखे मोड़ के पास पहुंचते ही चालक ने नियंत्रण खो दिया। ट्रक लगभग 500 फीट नीचे खाई में जा गिरा। गाड़ी में सवार दो लोगों कोरकोट निवासी ज्योतिष मुंडा एवं चपटोली निवासी सयुब मियां की मौत हो गई।

घटना की सूचना मिलते ही बिशुनपुर पुलिस एवं गुरदरी पुलिस घटनास्थल पहुंची और स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से घायलों लोहरदगा निवासी नदीम अंसारी, कोरकोट निवासी जॉनसन ठिठियो, पोलपोल पाठ निवासी डेविड असुर, नीलिमा असुर, कोरकोट निवासी कमला ठिठियो, लूटो कोटा निवासी नौशाद अंसारी को रेस्क्यू कर खाई से बाहर निकाला।

सभी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिशुनपुर (Community Health Center Bishunpur) लाया गया, जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार करने के बाद सदर अस्पताल गुमला रेफर कर दिया।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply