गुमला: गुमला मंडल कारा में नववर्ष का जश्न मनाने के आरोप में गैंगस्टर सुजीत सिन्हा समेत चार अपराधियों पर गुरुवार को एफआईआर दर्ज कराई गई।
जेल में जश्न की खबर प्रकाशित होने के बाद जिला प्रशासन ने जांच कराई। इसके बाद मजिस्ट्रेट के लिखित आवेदन पर गुरुवार को गुमला थाने में सुजीत सिन्हा, सूरज पंडित, दीपक कुमार और राजीव रंजन के विरुद्ध कई संगीन धाराओं में एफआईआर दर्ज की गई।
बता दें कि गुमला जेल में कैद सुजीत सिन्हा की जेल के सेल नम्बर दो के कमरा नम्बर आठ में पार्टी मनाने की तस्वीरें वायरल हुई थीं।
जेल की सुरक्षा व्यवस्था को धता बताकर अपराधियों के जश्न मनाने की घटना ने कई सवाल खड़े किए हैं।
गुरुवार को एसपी एहतेशाम वकारीब ने कहा कि सदर एसडीओ और मुख्यालय डीएसपी की संयुक्त जांच रिपोर्ट मिलने के बाद उच्चाधिकारियों को मामले से अवगत करा गया है।