झारखंड में यहां सिटी बस चलाने का रास्ता साफ, अगले महीने से मिलेगी सुविधा

News Aroma Media
2 Min Read

गुमला: आम लोगों की सुविधा के लिए गुमला में सिटी बस चलाने का रास्ता साफ हो गया है। अगले महीने फरवरी सिटी के सभी रूटों पर 25 किमी के दायरे में सिटी बसें चलने लगेंगी।

फिलहाल चार बसों के जरिए पब्लिक के लिए सुविधा चालू होगी, आगे जाकर बसों की संख्या और बढ़ाई जाएगी। इस संबंध में नगर परिषद की ओर से बंदोबस्ती संबंधी टेंडर निकाला गया है।

कहां फंसा था पेंच

मामले में एसडीओ सह ईओ रवि आनंद ने बताया कि सिटी के डेवलपमेंट की सोच के साथ एक करोड़ 29 लाख रुपए से चार सिटी बसों की खरीदारी अगस्त में ही की गई थी, किंतु परमिट नहीं मिलने के कारण बसों का परिचालन शुरू नहीं हो सका था।

नगर परिषद प्रयासरत रहा और अब परमिट मिलने के बाद लोगों को सुगम व सुलभ वाहन सेवा मुहैया कराने के मकसद से बसों को सैरात के माध्यम से चलाने का निर्णय लिया गया है। फिलहाल बसों का परिचालन फरवरी 2022 से 31 मार्च 2023 तक होगा।

स्मार्ट सिटी की तर्ज पर नगर परिषद कर रहा काम

बंदोबस्ती के लिए खुला डाक दस फरवरी को दोपहर एक बजे से नगर परिषद के सभाकक्ष में आयोजित की जाएगी। न्यूनतम डाक की राशि 22 लाख रुपए तय की गई है।

- Advertisement -
sikkim-ad

बताया गया कि नप गुमला शहर को विकसित व स्मार्ट सिटी की तर्ज पर आगे बढ़ाने का काम कर रहा है। इसी कड़ी में सिटी बसों का परिचालन गुमला में कराया जा रहा है, ताकि लोगों को इसका लाभ मिल सके।

Share This Article