गुमला : रविवार को सेंट्रल रिज़र्व पुलिस फोर्स (CRPF) के एक जवान ने खुद को गोली मार जान (CRPF Jawan Commits Suicide) दे दी। मृतक का नाम संजय कुमार है।
वह हिमाचल प्रदेश का रहने वाला था। घटना की जानकारी मिलने ही गुमला SP हरविंदर सिंह, SFPO मनीष चंद्र लाल (SFPO Manish Chandra Lal) सहित अन्य पदाधिकारी CRPF कैंप पहुंचे हैं। बताया जाता है कि घटना का कारण का स्पष्ट नहीं हो सका है।