गुमला : उपायुक्त सुशांत गौरव की अध्यक्षता में सोमवार को जेएसएलपीएस की समीक्षा बैठक उपायुक्त के कार्यालय वेश्म में की गई।
बैठक में उपायुक्त ने जिलांतर्गत सभी 12 प्रखंडों में अलग-अलग एफपीओ (फार्मर्स प्रॉड्यूस ऑर्गनाईजेशन) के गठन की प्रगति की समीक्षा की।
पाया गया कि बसिया एवं गुमला सदर प्रखंडों में एफपीओ पहले से गठित था। भरनो प्रखंड में एफपीओ का गठन कर लिया गया है तथा सिसई प्रखंड में अगले 05 दिनों के अंदर एफपीओ का गठन कर लिया जाएगा।
बैठक में उपायुक्त ने बिशुनपुर प्रखंड में महुआ प्रसंस्करण ईकाई की स्थापना करने का निर्देश डीपीएम जेएसएलपीएस को दिया।
उन्होंने उक्त प्रसंस्करण ईकाई के माध्यम से बड़े पैमाने पर पूरे जिले भर से महुआ का संग्रहण कर एकीकृत तौर पर महुआ का प्रसंस्करण सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।
डीपीएम ने निर्देश जेएसएलपीएस को दिया।
इसके साथ ही उन्होंने बड़े पैमाने पर महुआ का प्रॉक्योरमेंट भी सुनिश्चित करने पर विशेष बल दिया। इसी प्रकार उन्होंने पालकोट प्रखंड में इमली के प्रसंस्करण ईकाई की स्थापना करने का निर्देश डीपीएम जेएसएलपीएस को दिया।
उन्होंने उक्त प्रसंस्करण ईकाई के माध्यम से पूरे जिले भर से संग्रहित इमली का यहां प्रसंस्करण सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।
बैठक में उपायुक्त ने बाजरे की खेती एवं प्रसंस्करण के लिए इच्छुक सखी मंडलों की महिलाओं की सूची उपलब्ध कराने का निर्देश डीपीएम जेएसएलपीएस को दिया।
साथ ही उन्होंने निर्देशित किया कि प्रसंस्कृत होने वाले बाजरे के उत्पादों को पलाश ब्रांड के तहत प्रसंस्करण के कार्यों में संलग्न सखी मंडलों की महिलाओं के ही टोलों एवं परिवारों में जहां कुपोषण अथवा एनिमिया की समस्या हो, वहां उक्त उत्पादों को निःशुल्क वितरित किया जाएगा।
बैठक में उपायुक्त ने बोरा बांध के निर्माण के संबंध में 05 जून तक प्रत्येक वी.ओ के माध्यम से बोरा बांध बनाए जाने का निर्देश डीपीएम जेएसएलपीएस को दिया।