गुमला: DC सुशांत गौरव (Sushant Gaurav) की अध्यक्षता में मंगलवार को साप्ताहिक जनता दरबार (Weekly Public Court) का आयोजन किया गया।
इसमें DC ने आमजनों की समस्याओं को सुनी और समाधान का निदेश दिया। गुमला (Gumla) के कुम्हरिया सुवरगुड़ा ग्राम निवासी अरुणा तिर्की (Aruna Tirkey) ने अपना आवेदन समर्पित कर सफेद राशन कार्ड को पीले राशन कार्ड में परिवर्तित करने के लिए सहायता की मांग की।
उन्होंने कहा कि उनके घर की आर्थिक स्थिति बेहतर नहीं है सफेद राशन कार्ड (Ration card) से उनके परिवार की आवश्यकताएं पूरी करने में कठिनाई हो रही है।
उपायुक्त ने आवेदन को जिला आपूर्ति पदाधिकारी को अग्रसरित करते हुए आवश्यक सहायता प्रदान करने का निर्देश दिया।
DC ने मुद्दे को गंभीरता से लेने की भी बात कही
पालकोट के अलंकेरा मौजा से एक आवेदक ने पिंजरा नदी से अवैध बालू उठाव की सूचना DC को दी ।
DC ने उक्त सूचना पर गंभीरता दिखाते हुए त्वरित रूप से संबंधित पदाधिकारियों को औचक निरीक्षण करते हुए आवश्यक कार्रवाई (Important Investigation) करने का निर्देश दिया। उन्होंने मुद्दे को गंभीरता से लेने की भी बात कही।