गुमला: पोकला स्टेशन पर तपस्विनी व जम्मूतवी एक्सप्रेस ट्रेन के ठहराव बंद हो जाने के कारण खूँटी, गुमला व सिमडेगा जिला के ग्रामीणों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
ट्रेन ठहराव की मांग को लेकर मंगलवार को कामडारा पावर ग्रीड के समीप प्रखंड के सर्वदलीय पार्टी के नेता व प्रबुद्ध गणमान्य लोगों की आवश्यक बैठक आयोजित की गई।
बैठक में उपस्थित लोगों ने सर्वसम्मति से निर्णय लिया कि पोकला रेलवे स्टेशन पर तपस्विनी एक्सप्रेस, जम्मूतवी एक्सप्रेस, एलप्पी एक्सप्रेस और जयनगर एक्सप्रेस ट्रेन ठहराव की माँग को लेकर आगामी 28 अक्टूबर को रेलवे विभाग को पुन: ज्ञापन सौंप शीघ्र ट्रेन ठहराव करने की माँग की जायेगी।
अन्यथा नवंबर माह में उग्र आंदोलन करते हुये रेल रोको आंदोलन चलाया जायेगा। जिसको लेकर वृहद रूप से तैयारियां शुरू कर दी गई है।
बैठक में कांग्रेस के जिलाध्यक्ष रोशन बारवा, प्रखंड अध्यक्ष अजीत गुड़िया , भाजपा के बड़ाईक तारकेश्वर सिंह, जेएमएम के प्रखंड अध्यक्ष रोशन तोपनो, अमित कंडुलना, अनिल हेमरोम, जोन फेड्रिक तोपनो, अमित कंडूलना, यमुना प्रसाद साहु, लुकमान खान समेत दर्जनों लोग शामिल थे।