गुमला उपायुक्त ने बाल संप्रेक्षण गृह का किया निरीक्षण

साथ ही किसी भी व्यक्ति के प्रभाव में आकर गलत कार्य करने से बचने की सलाह दी।

News Update
2 Min Read

गुमला: उपायुक्त (Deputy Commissioner) सुशांत गौरव ने शुक्रवार को बाल संप्रेक्षण गृह का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने बाल संप्रेक्षण गृह के परिसर (Premises) में नव निर्मित गार्ड रूम (Guard Room), किशोर न्याय बोर्ड कार्यालय, शौचालय आदि के निर्माण कार्यों की गुणवत्ता की जांच की।

किशोर न्याय बोर्ड कार्यालय (Justice Board Office) के नवीकरण को देखकर उपायुक्त प्रभावित हुए। बाल संप्रेक्षण गृह के चारों ओर लगे कॉन्सेंट्रीना वायर (Concentrina Wire) को पेंट करने का निर्देश दिया।

पानी पाइप की मरम्मत कराने का भी निर्देश दिया। साथ ही विसंगतियों को दूर करने का निर्देश दिया।

उन्होंने पूरे परिसर की दीवारों पर स्वामी विवेकानंद जैसे महापुरुषों के विचारों तथा सकारात्मक विचारों (Positive Thoughts) को लिखने का निर्देश दिया।

बाल संप्रेक्षण गृह के कर्मी भी उपस्थित

उपायुक्त ने इस दौरान बाल संप्रेक्षण गृह में रहने वाले बच्चों से भी मुलाकात की। उन्होंने एक अभिभावक (Guardian) जैसी भूमिका निभाते हुए सभी को समझाया तो कुछ को फटकार भी लगाई।

- Advertisement -
sikkim-ad

बच्चों को उनके भविष्य (Future) के प्रति गंभीरता दिखाने की बात कही।

साथ ही किसी भी व्यक्ति के प्रभाव में आकर गलत कार्य करने से बचने की सलाह दी।

इस मौके पर जिला समाज कल्याण पदाधिकारी (District Social Welfare Officer) के अलावा बाल संप्रेक्षण गृह के कर्मी भी उपस्थित रहे।

Share This Article