गुमला : उपायुक्त शिशिर कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में कृषि विभाग से संचालित विभिन्न योजनाओं की प्रगति समीक्षा बैठक गुरुवार को आईटीडीए भवन के सभागार में हुई।
बैठक में उपायुक्त ने कृषकों के क्षमता विकास के लिए कृषक समूहों की गतिविधियों की समीक्षा की।
समीक्षा के क्रम में जिला कृषि पदाधिकारी ने बताया कि गुमला जिलांतर्गत 36 कृषक अभिरुचि समूहों के गठन का लक्ष्य निर्धारित है। इसमें से 19 समूहों का गठन हो गया है।
उन्होंने बताया कि सीड मनी समूह और महिला खाद्य सुरक्षा दल के लाभुकों को 10-10 हजार रुपये सहायता राशि आवंटित किया जाना है।
इस पर उपायुक्त ने राशि आवंटित करने के विरुद्ध उत्पादन की स्थिति और समूहों को इससे मिलने वाले लाभ से संबंधित प्रतिवेदन समर्पित करने का निर्देश जिला कृषि पदाधिकारी को दिया।
साथ ही उन्होंने इससे संबंधित विगत पांच वर्षों का प्रतिवेदन भी प्रस्तुत करने का निर्देश दिया।