गुमला: उपायुक्त सुशांत गौरव (DC Sushant Gaurav) की अध्यक्षता में शनिवार को समाहरणालय सभागार में रूर्बन मिशन (Rurban Mission) एवं सांसद आदर्श ग्राम अंतर्गत चल रही योजनाओं की समीक्षा बैठक हुई।
उपायुक्त ने योजना अंतर्गत सभी ग्रामों को बेहतर बनाने के उद्देश्य से आवश्यक दिशा-निर्देश दिया।
योजनाओं को अविलंब पूर्ण करने का निर्देश
उपायुक्त सांसद आदर्श ग्राम योजना के तहत बिशुनपुर , घाघरा, गुमला, रायडीह एवं पालकोट तथा रूर्बन मिशन (Rurban Mission) अंतर्गत करौंदी (Karaundi) एवं तेलगांव पंचायत अंतर्गत किए जाने वाले विकास कार्यों की वर्तमान स्थिति से अवगत हुए।
रूर्बन मिशन की समीक्षा के क्रम में उपायुक्त ने करौंदी एवं तेलगांव पंचायत अंतर्गत आने वाले सभी 8 ग्रामों में संचालित योजनाओं की समीक्षा की। साथ ही योजनाओं को अविलंब पूर्ण करने का निर्देश दिया।
दीदी कैंटीन के नियमित संचालन की जिम्मेवारी JSLPS की टीम को
उन्होंने तेलगांव पंचायत (Telgaon Panchayat) में निर्मित पार्क के संचालन के लिए समिति का चयन करने का निर्देश दिया।
तेलगांव एवं करौंदी पंचायत में रूर्बन मिशन (Rurban Mission) अंतर्गत बने 35 मुर्गी शेड (Poultary Farm Shed) के संचालन प्रक्रिया पर भी विस्तृत चर्चा करते हुए आवश्यक निर्देश दिया।
दोनों ही पंचायत में बने 10 दीदी कैंटीन के नियमित संचालन की जिम्मेवारी JSLPS की टीम को दी।
बैठक में उप विकास आयुक्त हेमंत सती, सिविल सर्जन डॉ. राजू कच्छप, जिला कृषि पदाधिकारी, जिला उद्यान पदाधिकारी, श्रम अधीक्षक के अलावा अन्य पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे।