गुमला: कुरुमगढ़ थाना क्षेत्र के कुरुमगढ़ पुल के पास एक बस और ऑटो में सीधी टक्कर (Bus and Auto Accident) हो गई। इस घटना में ऑटो सवार एक युवक और महिला की मौके पर ही मौत हो गई।
और 14 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद सभी घायलों को चैनपुर CHC लाया गया। जहां से उन्हें बेहतर इलाज़ के लिए गुमला रेफर कर दिया गया।
वहीँ हादसे (Accidents) की सूचना पाकर घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्ज़े में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गुमला सदर अस्पताल भेज दिया।
2 की मौत, 14 घायल
घायलों में मंजू देवी, तुलसी उरांव, दुर्गावती देवी, संगीता देवी, अनिमा कुमारी, पूनम मिंज, साफिरा देवी, मार्था लकड़ा, ज्योति मिंज शामिल हैं। वहीं मृत लोगों में एक पुरुष व एक महिला शामिल है, जिनकी अभी तक शिनाख्त नहीं हो पाई है।