गुमला जिला को 2024 तक TB मुक्त करना है: उपायुक्त

जिले के विभिन्न प्रखंडों में यक्ष्मा मित्रों द्वारा TB के मरीजों को गोद लेकर उन्हें प्रति माह पोषण किट दिया जा रहा है।

neha@newsaroma.com

गुमला: यहां Sadar Hospital में प्रधानमंत्री TB मुक्त भारत अभियान निक्षय मित्र पोषण योजना (Nikshay Mitra Nutrition Scheme) के तहत उपायुक्त सुशांत गौरव की अध्यक्षता में कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

जिसमें 46 TB मरीजों के बीच पोषण किट का वितरण किया गया।

गुमला जिला को 2024 तक TB मुक्त करना है: उपायुक्त Gumla district has to be TB free by 2024: Deputy Commissioner

TB की संपूर्ण जांच

कार्यक्रम में उपायुक्त सुशांत गौरव ने कहा कि वर्ष 2025 तक प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भारत को टीबी मुक्त देश बनाने की दिशा में पहल शुरू की है। गुमला जिला भी इस अभियान में शामिल है।

उन्होंने कहा कि TB की संपूर्ण जांच व इलाज प्रत्येक सरकारी अस्पतालों (Government Hospitals) में नि:शुल्क करवाया जा रहा है।

निक्षय मित्र पोषण योजना के तहत टीबी मरीजों को गोद लेकर उन्हें पोषण किट (Nutrition Kit) सामग्री दी जा रही है।

जिसमें 2 किलो दाल, 1 किलो गुड़, 3 किलो चना, 1 किलो सरसों तेल, सोयाबीन जैसे पौष्टिक आहार (Nutritious Food) शामिल हैं जो मरीजों के लिए लाभदायक है।

गुमला जिला को 2024 तक TB मुक्त करना है: उपायुक्त Gumla district has to be TB free by 2024: Deputy Commissioner

TB मुक्त करने की बात

उपायुक्त बताया कि बहुत से ऐसे TB चैंपियन हैं जो TB बीमारी से ठीक होकर महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं और जागरूकता फैला रहे हैं।

उन्होंने बताया कि TB मरीजों को सरकार प्रति माह 500 रुपये उनके खाते में पौष्टिक अनाज (Nutritious Cereals) खाने के लिए देती है।

कुल छह माह में 3000 की राशि टीबी मरीजों को दी जाती है।

उपायुक्त ने गुमला जिला को 2024 तक TB मुक्त करने की बात कही और सभी TB मरीजों को कोई भी परेशानी होने पर उनसे सीधी बात करने की बात कही।

गुमला जिला को 2024 तक TB मुक्त करना है: उपायुक्त Gumla district has to be TB free by 2024: Deputy Commissioner

MTC सेंटर का निरीक्षण

जिले के विभिन्न प्रखंडों में यक्ष्मा मित्रों द्वारा TB के मरीजों को गोद लेकर उन्हें प्रति माह पोषण किट दिया जा रहा है।

इसके अलावा TB अभियान के तहत नियमित रूप से कैंप (Camp) के माध्यम से भी TB की जांच करते हुए मरीजों का इलाज करवाया जा रहा है।

उपायुक्त ने Sadar Hospital में नव निर्मित MTC सेंटर का भी निरीक्षण किया, जिसमें बच्चों के लिए हर आवश्यक सुविधाओं की उपलब्धता की भी जांच की। उपायुक्त ने मरीजों से मुलाकात करते हुए उनकी समस्याओं को भी सुना।