कार्यक्रम के दौरान सिसई MLA पर अचानक शुरू हो गई पत्थरबाजी, इसके बाद…

वह बाल-बाल बच गए।बताया जाता है कि विधायक के बगल में खड़े झामुमो नेता छारदा गांव निवासी विजय भगत पत्थर लगने से गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।

Digital News
1 Min Read

Stone pelting on Sisai MLA: बुधवार की शाम एक कार्यक्रम के दौरान सिसई के झामुमो विधायक(MLA) जिग्गा सुसारन होरो पर अचानक पत्थरबाजी शुरू हो गई। वह बाल-बाल बच गए।

दूसरे नेता हुए घायल, बॉडीगार्ड ने विधायक को सुरक्षित निकाला

बताया जाता है कि विधायक के बगल में खड़े झामुमो नेता छारदा गांव निवासी विजय भगत पत्थर लगने से गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।

घटना के तुरंत बाद पुलिस और बॉडीगार्ड ने विधायक को मंच से उतार कर सुरक्षित कार्यक्रम स्थल से निकाला। सिसई प्रखंड के दारी टांगरी के नीचे अखाड़ा में ग्रामीण करमा पूर्व संध्या कार्यक्रम कर रहे थे।

इसमें मुख्य विधायक थे। इसी कार्यक्रम के दौरान किसी ने पत्थर फेंका था। पत्थर चलते ही कार्यक्रम में भगदड़ की स्थिति उत्पन्न हो गई थी।

Share This Article