गुमला में सादगी से मना ईद-मिलादुन्नबी

Central Desk
1 Min Read

गुमला: गुमला में इस बार भी ईद-मिलादुन्नबी का पर्व मुस्लिम धर्मावलंबियों द्वारा सादगी और श्रृद्धा के साथ मनाया गया। कोविड -19 के मद्देनजर इस बार भी जुलूस नहीं निकाला गया।

ईद मिलादुन्नबी के मौके पर थाना रोड स्थित अंजुमन के दफ्तर में अंजुमन इस्लामिया गुमला के नाजिम ए आला अब्दुल जब्बार रजवी , कार्य. सदर इरशाद खान व कार्य .सचिव खुर्शीद आलम की संयुक्त अध्यक्षता में ईद मिलादुन्नबी की सुबह 8 बजे फातिहा ख्वानी कराया गया ।

फातिहा ख्वानी में मौलाना इब्राहिम रब्बानी , जामा मस्जिद के नायब इमाम हाफिज इरशाद , मोती मस्जिद के इमाम हाफिज जाहिद , कादरिया रिजविया मदरसा के प्रधान हाफिज सरफराज नाज ने कुरान की तिलावत और नाते रसूल पढ़कर देश में अमन और चैन के लिए दुआ किये ।

फातिहा ख्वानी के बाद पठान पंचायत के सदर मो. मिन्हाजुद्दीन, इदरिसिया पंचायत के सदर शहजाद अनवर, अंजुमन के पूर्व सचिव हाजी रियाज अनवर, जामा मस्जिद के ओहदेदार मुन्ना इरफान, राय पंचायत के सरपरस्त कलाम असदकी, रब्बानी कमिटी के अध्यक्ष आमिर खान , मुस्लिम ब्रदर कमिटी के अध्यक्ष मो . राशिद की अगुवाई में अंजुमन के द्वारा लंगर बांटा गया ।

Share This Article