गुमला: चैनपुर प्रखंड के रामपुर व महुवाटोली गांव में जंगली हाथियों ने जमकर उत्पात मचाया।
इस दौरान हाथी ने दो घरों को पूरी तरह से ध्वस्त कर दिया। साथ ही घर में रखे धान भूसा चावल को भी हजम कर लिया।
जानकारी के अनुसार रविवार की रात लगभग 11 बजे जंगल की ओर से एक जंगली हाथी रामपुर पहुंचा और उसने लाजरुस टोप्पो के मिट्टी से बने घर को पूरी तरह से क्षतिग्रस्त कर दिया।
साथ ही घर में रखे धान को भी चट कर गया। घर में सो रहे लोग दीवाल गिरने की आवाज सुनकर किसी तरह घर से बाहर निकले तो देखा कि एक जंगली हाथी उनके घर को धांस रहा है।
इसके बाद वहां से भागकर इसकी सूचना ग्रामीणों को दी।
ग्रामीणों ने काफी मशक्कत के बाद हाथी को वहां से भगाया। इसके बाद वह हाथी रामपुर महुवाटोली गांव में जा धमका।
वहां बोनिफास लकड़ा के घर को पूरी तरह से ध्वस्त कर दिया और घर में रखा धान भी खा गया। बोनीफास के परिवार ने भी किसी तरह घर से निकलकर अपनी जान बचाई।
ग्रामीणों के काफी अथक प्रयास के बाद हाथी को जंगल की ओर खदेड़ दिया गया। ग्रामीण इस घटना से काफी भयभीत हैं। ग्रामीणों ने वन विभाग से जंगली हाथों को जंगल की ओर भगाने की मांग की है ।