गुमला: गुमला पुलिस ने लातेहार में गिरफ्तार भाकपा माओवादी सदस्य निर्मल मिंज के बयान के आधार पर गुमला जिले से चार माओवादी को हथियार के साथ गिरफ्तार किया है।
एसपी ऐहतेशाम वकारीब ने शनिवार को बताया कि लातेहार में भाकपा माओवादी सदस्य के बयान में गुमला में माओवादियों में शामिल और हथियार सप्लाई करने वालों का नाम बताया गया था।
इसके बाद एसपी ने एक छापेमारी दल का गठन किया। छापामारी दल ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पालकोट थाना क्षेत्र के श्रवण सिंह पुत्र स्व. देवकी नंदन सिंह को एक सिंगल सॉट रायफल के साथ पकड़ा।
गुमला एसपी ने बताया कि भाकपा माओवादी के खिलाफ पुलिस लगातार कार्रवाई करती रहेगी और भाकपा माओवादी के खात्मा के लिए पुलिस अपने स्तर से काम कर रही है।