गुमला : बसिया प्रखंड में पहुंचा 28 हाथियों का झुंड, दहशत में ग्रामीण

News Aroma Media
1 Min Read

गुमला: बसिया प्रखंड में मंगलवार की रात 28 जंगली हाथियों का दल आ पहुंचा। हाथियों के आने से एक बार फिर आसपास के ग्रामीणों में दहशत व्याप्त है।

हाथी भगाने में प्रशिक्षित टीम के सदस्य व ग्रामीण रात भर आरेया व सुकरडा जंगल से हाथियों का खदेड़ने का प्रयास करते रहें।

मशाल की रोशनी और फटाके की आवाज के द्वारा हाथियों को कोनसकेली के नवाटोली जंगल की ओर खदेड़ दिया गया। बुधवार को वनकर्मियों द्वारा नावाटोली स्थित जंगल से भी हाथियों के दल को भगाने का प्रयास किया जा रहा है।

वन विभाग की टीम ध्वनि विस्तार यंत्र के माध्यम से गांवों में घूम घूम कर लोगों को सावधान ओर सतर्क रहने की अपील कर रही है।

वन विभाग के राकेश मिश्रा ,भीखराम उरांव ,लिबनुस कुल्लू ,करमु उरांव ,अनिल गोप ,सिपरियन उरांव सहित स्थानीय प्रशिक्षित युवा रात भर हाथियों को भगाने एवं क्षेत्र के लोगों की सुरक्षा में जुटे रहे ।

- Advertisement -
sikkim-ad

इस संबंध में वनकर्मी राकेश मिश्रा ने बताया कि पिछले दिनों बंगाल से आए हाथी भगाव दस्ते द्वारा स्थानीय युवाओं को हाथी भागने के लिए विशेष प्रशिक्षण दिया गया हैं । इसके बाद स्थानीय प्रशिक्षित युवा भी वनर्मियों के साथ हाथी भगाने में जुटे हैं।

Share This Article