झारखंड में यहां छह बच्चों के बाप को महंगी पड़ी दूसरी शादी, सास ने ठोंका ऐसा केस कि पहुंच गए जेल

News Aroma Media
2 Min Read

गुमला: सिसई निवासी छह बच्चों के पिता को प्रेम जाल में फांसकर युवती से दूसरी शादी रचानी उस समय महंगी पड़ गई, जब सास ने दहेज उत्पीड़न के मामले में बेटी के साथ मारपीट करने का मामला थाने में दर्ज करा दिया।

फिर क्या था शादी के साल भर बाद ही दूसरी शादी रचाने वाले छह बच्चों को पुलिस ने उठाकर जेल में डाल दिया।

झारखंड में यहां छह बच्चों के बाप को महंगी पड़ी दूसरी शादी, सास ने ठोंका ऐसा केस कि पहुंच गए जेल

दरअसल, शादी के साल भर बाद ससुराल से 50 हजार रुपए और बाइक की मांग कर दी, जो नहीं देने पर अपनी पत्नी को मारपीट कर घायल कर दिया।

मामले में पुसो थाना में दहेज उत्पीड़न का केस दर्ज किया गया, जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

- Advertisement -
sikkim-ad

क्या है मामला

थाना प्रभारी मिचराय पाड़ेया ने बताया कि एक साल पूर्व घाघरा के नौनी निवासी नरेंद्र उरांव ने पुसो के लंरगो करंजटोली के हीरा मुन्नी कुमारी को प्रेम जाल में फंांस कर शादी कर ली।

झारखंड में यहां छह बच्चों के बाप को महंगी पड़ी दूसरी शादी, सास ने ठोंका ऐसा केस कि पहुंच गए जेल

हीरामुनि ससुराल गई तो देखा कि उसका पति पहले से शादीशुदा है और उसके 6 बच्चे भी हैं।

इसके बाद आरोपी ने ससुराल जाकर 50 हजार नगद और बाइक की भी मांग कर दी, जिसे देने में उसकी सास ने असमर्थता जताई तो उसने पत्नी की पिटाई कर दी। मामले में सास पति देवी ने थाने में प्राथमिकी दर्ज करा दी।

Share This Article