गुमला: कामडारा में अवैध शराब लदी पिकअप वाहन तथा रेकी कर रहे कार सवार समेत तीन लोगों को कामडारा पुलिस ने गिरफ्तार करते हुये 1248 बोतल अवैध अंग्रेजी शराब बरामद करने में सफलता प्राप्त की ।
बरामद अवैध शराब की अनुमानित मूल्य लगभग ढ़ाई लाख रुपये है ।
इस संबंध में सोमवार को कामडारा थाना परिसर में प्रेस कांफ्रेंस कर बसिया के एसडीपीओ विकास आनंद लागूरी ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर कामडारा थाना प्रभारी देवप्रताप प्रधान के नेतृत्व में मुरगा गांव के समीप चेकिंग अभियान चलाया गया।
इस क्रम में जमशेदपुर से सिमडेगा जा रही एक पिकअप वाहन सं. जे.एच.01 डीवी 7311 को रोका गया।
पिकअप की तलाशी में पता चला कि पिकअप वाहन में सब्जी ट्रे के 1248 पीस अवैध अंग्रेजी शराब की भरी बोतलें छिपा कर रखी गई थी। जिसे जब्त कर लिया गया।
वहीं पिकअप वाहन की रेकी कर रहे आई -टवेंटी कार सं. जेएच.01 बीएस 6939) को भी पकड़ा लिया गया ।
गिरफ्तार लोगों में पिकअप वाहन का चालक राजकुमार वैष्णव उर्फ बब्लू गाँव बीरू जिला सिमडेगा, विकास साहु ग्राम सिसई रोड, थाना सिसई जिला गुमला व प्रभात कुमार साहु ग्राम सारजमडीह, थाना तमाड़, जिला राँची को गिरफ्तार कर लिया गया।
बरामद अवैध शराब में रॉयल स्टेज 375 एमएल का 144 बोतल, रॉयल स्टेज 180 एमएल का 576 बोतल, इम्पेरियल ब्लू 375 एमएल का 48 बोतल व इम्पेरियल ब्लू 180 एमएल का 480 बोतल कुल 1248 बोतल शराब जब्त की गई।
कामडारा थाना में कांड अंकित करने के बाद गिरफ्तार तीनों आरोपितों को गुमला जेल भेज दिया। छापामारी टीम में थाना प्रभारी देवप्रताप प्रधान समेत जिला बल के जवान मौजूद थे ।