गुमला: जिले के कामडारा प्रखंड के रामतोलया पंचायत के अंतर्गत पाकुट छोटकाटोली गांव में गुरुवार की रात एक जंगली हाथी ने गांव किनारे पुआल के नीचे सो रहे धनी तोपनो नामक एक 65 वृद्ध को पैरो से कुचल कर मार डाला।
बताया जा रहा है कि कामडारा प्रखंड मे पिछले दिनों विचरण कर रहा कुल 28 जंगली हाथियों का दल पुनः गुरुवार की रात कर्रा से कामडारा प्रखंड क्षेत्र मे दोबारा प्रवेश कर गया है।
ग्रामीणों ने रात में ही जंगली हाथियों के दल को भगाने के प्रयास मे जुट गये थे। परंतु जंगली हाथियों के दल में शामिल एक जंगली हाथी ने गांव से बाहर बने एक पुआल के नीचे सो रहे व्यक्ति धनी तोपनो को सुबह करीब चार बजे कूचलकर मार डाला ।
आज घटना की जानकारी मिलते ही कामडारा पुलिस की टीम और वन प्रमंडल बसिया के वनकर्मी घटनास्थल पर पहुंचे ।
मृतक के परिजनों को वन विभाग की ओर से तत्काल सहायता राशि के रूप में 20 हजार मुआवजा दिया गया।