झारखंड : अंधविश्वास में कर दी चचेरे भाई की हत्या, गिरफ्तार

News Aroma Media
2 Min Read

गुमला: पुलिस ने रायडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत परसा पंचायत के पोगरा उचडीह में हुए गोयेन्दा उरांव हत्याकांड का खुलासा कर दिया है।

पुलिस ने इस मामले में गोयेन्दा के चचेरे भाई बनिया तिर्की को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में आरोपित ने जुर्म कबूल कर लिया है।

आरोपित ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि कुछ समय पहले उसके पिता की मौत हो गई थी।

उसे इस बात का शक था कि चचेरे भाई ने भूत-प्रेत भेजकर उसके पिता को मरवाया। पुलिस ने उसके बयान को अंधविश्वास से प्रेरित करार दिया है।

चैनपुर एसडीपीओ शिरिल कुमार मरांडी ने बताया कि गुमला जोराडांर निवासी बनिया तिर्की ने अपराध स्वीकार कर लिया। पूछताछ में बताया कि हाल में मेरे पिता की मौत हो गई।

- Advertisement -
sikkim-ad

शक था कि भाई ने भूत भेजकर मेरे पिता को मरवा दिया। घर के बाकी लोग भी बीमार रह रहे थे। लिहाजा इसका बदला लेने के लिए घटना को अंजाम दिया।

बताया कि वारदात से पहले वह गोयेन्दा उरांव को अपने दूसरे साथी के साथ स्कूटी पर बैठाकर रायडीह थाना क्षेत्र के पोगरा गांव में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने के लिए ले गया। रास्ते में सन्नाटा देखकर चचेरे भाई की पत्थर से मारकर हत्या कर दी।

Share This Article