झारखंड : मकर संक्रांति पर नागफेनी रथ मेला में उमड़ी भीड़

News Aroma Media
1 Min Read

गुमला: गुमला जिले के ऐतिहासिक नागफेनी रथ मेला शुक्रवार को सम्पन्न हुआ।

मकर संक्रांति के अवसर पर जगरनाथ मंदिर में विशेष पूजा अर्चना के उपरांत आम श्रद्धालुओं के दर्शनार्थ पांच बजे सुबह मंदिर का पट खोल दिया गया था,

जहां हजारों श्रद्धालुओं ने कोविड नियमो का पालन करते हुए जगरनाथ महाप्रभु, भ्राता बलभद्र व बहन सुभद्रा का दर्शन व पूजा अर्चना किया । अन्य वर्षो की तरह इस वर्ष रथ यात्रा कर भगवान मौसी बाड़ी नहीं जा पाए।

कोविड नियमों के अनुपालन के सरकारी आदेशानुसार पुजारियों के द्वारा भगवान जगरनाथ,बलभद्र व बहन सुभद्रा को गर्भ गृह से निकलकर रथ में सवार कराकर रथ को मंदिर परिसर में खिंचकर ले जाया गया और फिर भगवान को रथ से उतारकर पुनः गर्भ गृह में स्थापित किया गया।

कोविड नियमों के अनुपालन कराने के प्रशासन के लाख कोशिश के बाद भी रथ मेला में लोगों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी थी ।

- Advertisement -
sikkim-ad

मेला जैसे भीड़ में जाने के बाद भी लोग न तो मास्क पहनना और ना ही सामाजिक दूरी का पालन करना जरूरी समझा। मेला में लोगो ने जमकर कोविड नियमो की धज्जियां उड़ाई।

Share This Article