गुमला: उपायुक्त शिशिर कुमार सिन्हा ने मंगलवार को प्रखंड सह अंचल कार्यालय गुमला का औचक निरीक्षण किया।
निरीक्षण के क्रम में पणन पदाधिकारी का कार्यालय बंद पाया गया व पणन पदाधिकारी भी अनुपस्थित पाए गए। उपायुक्त ने कार्यालय में उपस्थित कर्मियों को मास्क का उचित उपयोग करने का निर्देश दिया।
निरीक्षण के दौरान राशनकार्ड संबंधी समस्याओं का निष्पादन कराने आई महिलाओं ने उपायुक्त के समक्ष प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी/पणन पदाधिकारी का कार्यालय बंद रहने तथा उनके समस्याओं का निष्पादन नहीं किए जाने की गुहार लगाई।
लक्ष्मणनगर निवासी आशा देवी ने बताया कि विगत कुछ दिनों पहले भी वे कार्यालय आई थीं, किंतु कार्यालय में पणन पदाधिकारी अनुपस्थित थे।
निरीक्षण के क्रम में उपायुक्त ने पणन पदाधिकारी के विलंब से कार्यालय परिसर में आने, फरियादियों की समस्याओं का समय पर निष्पादन नहीं करने तथा कार्यालय में अनुपस्थित रहने पर फटकार लगाते हुए अपने कार्य पद्धति में सुधार करने तथा समय पर फरियादियों की समस्याओं का निराकरण करने, उन्हें अनावश्यक कार्यालय का चक्कर न लगवाने पर सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया।