गुमला: चैनपुर थाना क्षेत्र में 15 दिनों के भीतर प्रेमी और फिर प्रेमिका द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या किए जाने से पूरे इलाके में सनसनी है।
मंगलवार की सुबह युवती की लाश जिस कमरे से बरामद हुई उसी कमरे में 15 दिनों पूर्व उसके प्रेमी ने भी फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी।
पुलिस ने जब युवती का शव बरामद किया तो उसकी मांग में सिंदूर लगा था। पुलिस ने शव को फंदे से उतारकर पोस्टमार्टम लिए गुमला भेज दिया है।
क्या है मामला
पुलिस के अनुसार, भंडार टोली निवासी कुलवंत गोप ने 15 दिनों पहले फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली थी। उसके फांसी लगाने से चैनपुर की केडेंग तेतरटोली निवासी 22वर्षीया नैंनसी खलखो परेशान रहने लगी।
प्रेमी की मौत नैंनसी सहन नहीं कर पाई और उसने सोमवार की रात पड़ोसी के घर में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली।
एक ही साथ काम करते थे दोनों
नैंनसी व उसका प्रेमी दोनों पड़ोस में एक ही मालिक के घर में काम करते थे। इसी बीच दोनों एक-दूसरे से प्रेम करने लगे।
युवक बैल चराने, खेती बाड़ी में मालिक की मदद करता था। सोमवार की रात नैंनसी ने अपने स्वजनों से कहा कि वह पड़ोस में सोने जा रही है।
यह कह कर वह पड़ोसी के घर चली गई, जहां रात में युवती ने अपनी मांग में सिंदूर लगाया और खुदकुशी कर ली।