गुमला: मध्यप्रदेश के कटनी के रहने वाले युवक ने गुमला जिले के करम डीपा स्थित बरिसा टोंगरी में खुदकुशी कर ली।
युवक की पहचान इंद्रभान बर्मन उर्फ छोटू के रूप में हुई है। सुसाइड से पहले उसने लड़की से वीडियो कॉल पर बात की।
इसके बाद वॉट्सऐप स्टेटस में लड़की के साथ फोटो डाली और उसमें सुसाइड की वजह बताई। उसकी उम्र करीब 24 साल थी।
घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा दिया। मामले की जांच प्रारंभ कर दी गई है।
स्थानीय लोगों ने बताया कि युवक करम डीपा स्थित बरिसा टोंगरी स्थित क्रेशर प्लांट में मजदूरी करता था।
वह पिछले कुछ समय से तनाव में था। युवक ने प्लांट के पास ही एक कमरे में फंदे पर लटक कर आत्महत्या कर ली।
युवक ने अपने वॉट्सऐप में एक लड़की के साथ तस्वीर लगाई है। इसमें उसने लिखा है कि आज मैं इस लड़की की वजह से मर रहा हूं। इस ने मुझे पूरी तरह बर्बाद कर दिया।
मैं इसके बगैर नहीं रह सकता। इसने मुझसे झूठा प्यार किया। मेरा बहुत सारा पैसा ले लिया। कहा था कि शादी करूंगी। शादी करने के समय कहा कि तुम मेरी जाति के नहीं हो। युवक ने लड़की का नाम भी लिखा है।
कहा था कि शादी करूंगी, लेकिन…
लोगों ने बताया कि युवक करम डीपा स्थित बरिसा टोंगरी स्थित क्रेशर प्लांट में मजदूरी करता था। वह पिछले कुछ समय से तनाव में था।
बुधवार की रात युवक ने प्लांट के पास ही एक कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। युवक ने अपने वॉट्सऐप में एक लड़की के साथ तस्वीर लगाई है।
इसमें उसने लिखा है कि-आज मैं इस लड़की की वजह से मर रहा हूं। इस ने मुझे पूरी तरह बर्बाद कर दिया। मैं इसके बगैर नहीं रह सकता।
इसने मुझसे झूठा प्यार किया। मेरा बहुत सारा पैसा ले लिया। कहा था कि शादी करूंगी। शादी करने के समय कहा कि तुम मेरी जाति के नहीं हो। युवक ने लड़की का नाम भी लिखा है।
कुछ लोगों ने पुलिस को बताया है कि युवक यहां मजदूरी करने के बाद मिलने वाले वेतन का बड़ा हिस्सा अपनी प्रेमिका को भेज देता था। इस कारण वह अक्सर आर्थिक परेशानी में भी रहता था।
पुलिस ने युवक का मोबाइल जब्त कर लिया है। कहा जा रहा कि युवक ने मोबाइल में कुछ वीडियो भी बनाकर रखा है।
घटना की सूचना पर मजदूर संघ के जिलाध्यक्ष जुम्मन खान मोहम्मद जावेद मोहम्मद बरकत सहित अन्य लोग गुरुवार को सदर अस्पताल पहुंचे और मामले की जानकारी ली।