गुमला: बिशुनपुर प्रखंड के गुरदरी थाना क्षेत्रांतर्गत ओरेया गांव के बंजारी पतरा जंगल में प्रेमी प्रेमिका ने फंदे पर लटक कर खुदकुशी कर ली।
मृतकों की पहचान गंगा उरांव के पुत्र अनीश उरांव 22 वर्ष एवं सिलास उरांव के पुत्री जमनी कुमारी 19 वर्ष के रूप में की गयी है।
यह प्रेमी जोड़ा नौ दिनों से लापता था। सोमवार की देर शाम को जंगल से गुजरते हुए गांव के कुछ लोगों ने पेड़ पर इनके शवों को लटकते हुए देखा। इसके बाद लोगों को इसकी जानकारी मिली।
प्राप्त जानकारी के अनुसार अनीश के परिवार वाले जमनी को पसंद नहीं करते थे और वे लोग जमनी और अनीश के प्यार के खिलाफ थे।
इसलिए अनीश कई दिनों से अपनी प्रेमिका जमनी के घर पर रह रहा था। जिसके चलते दोनों परदेस जाने के लिए 13 जनवरी का टिकट भी करा लिया था लेकिन नौ दिन पहले अचानक दोनों रहस्यमय ढंग से गायब हो गये।
इसके बाद जमनी के परिवार वाले दोनों की तलाश कर रहे थे । परंतु दोनों नहीं मिल रहे थे। सोमवार को अचानक दोनों का शव बंजारी पतरा जंगल में पेड़ पर लटकता मिला।
ग्रामीणों ने बताया कि यह जंगल घना है। जंगली जानवरों का आना जाना लगा रहता है। जिस कारण इस जंगल में बहुत कम ही लोग जाते हैं।
पुलिस ने दोनो शवों को पोस्टमार्टम के लिए गुमला सदर अस्पताल भेज दिया है।