गुमला : प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा (माओवादी) के कई कमांडरों, जैसे- रंथु उरांव, लजिम अंसारी, खुदी मुंडा, छोटू खेरवार, राजेश उरांव, उज्जवल सुरीन समेत सात नामजद और 25-26 अज्ञात नक्सलियों के खिलाफ कुरूमगढ़ थाना में एक मामला दर्ज किया गया है।
इन सभी पर कुरूमगढ़ के नवनिर्मित थाना भवन को उड़ाने का आरोप है।
इधर, उक्त घटना के बाद नक्सलियों की गिरफ्तारी के लिए आस-पास के इलाके में सीआरपीएफ और जिला पुलिस बल के जवानों द्वारा सघन सर्च अभियान चलाया जा रहा है।
इसमें डॉग स्क्वॉड की भी मदद ली जा रही है। साथ ही चैनपुर, बिशुनपुर, गुरदारी थाना की पुलिस भी अलर्ट मोड में है। इनके द्वारा भी सर्च अभियान चलाया जा रहा है।
उल्लेखनीय है कि गुरुवार की मध्यरात्रि भाकपा (माओवादी) के हथियारबंद दस्ते ने कुरूमगढ़ थाना के नवनिर्मित भवन को विस्फोटक द्वारा उड़ा दिया था। इस घटना में माओवादियों की संख्या डेढ़ सौ से 200 तक थी।