गुमला: गुमला थाना क्षेत्र के संवारिया गांव (Sanwaria Village) निवासी डुबकी उरांइन (65) की टांगी के बट से मारकर गांव के ही बुधू उरांव, विनोद उरांव और विलेंद्र उरांव ने हत्या कर दी।
घटना को अंजाम देने के बाद तीनों आरोपित फरार हो गये। सूचना पर पहुंची पुलिस ने Dead Body को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल गुमला भेज दिया। Murder का कारण जमीन विवाद बताया जा रहा है।