गुमलाः एक युवती को बाइक पर लिफ्ट देकर घर के बजाय सुनसान जगह पर ले जाकर दुष्कर्म करने के प्रयास का शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है।
इस संबंध में युवती की शिकायत पर भरनो पुलिस ने चान्हो गांव निवासी 19 वर्षीय आसिफ खान को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। युवती लोहरदगा जिले के चान्हो थाना क्षेत्र की रहने वाली है।
क्या है मामला
मामले में भरनो थाना प्रभारी आदित्य चौधरी ने बताया कि युवती मंगलवार की शाम अपने घर से पाण्डेपारा जाने के लिए निकली थी और ऑटो का इंतजार कर रही थी।
इसी क्रम में आरोपी बाइक लेकर वहां पहुंचा और पाण्डेपारा छोड़ने की बात कह अपनी बाइक में युवती को बैठा लिया।
फिर पाण्डेपारा गांव की तरफ चल पड़ा, लेकिन जब गांव पहुंचा तो आरोपी ने बाइक नहीं रोकी जिसका युवती ने विरोध किया और आरोपी ने भरनो थाना क्षेत्र के वनटोली गांव का रुख कर लिया, जहां पहुंच कर युवती को सुनसान जगह में ले जाकर दुष्कर्म करने का प्रयास किया।
शोर मचाने पर जुटे लोग और युवक की कर दी धुनाई
इस बीच युवती के शोर मचाने पर आसपास खेतों में काम कर रहे स्थानीय लोग जुट गए और युवती को छुड़ाकर आरोपी की जमकर धुनाई कर दी। फिर इसकी सूचना भरनो पुलिस की दी गई।
थाना प्रभारी घटनास्थल पर पहुंचे और आरोपी को धर दबोचा और युवक युवती को थाना लाया गया।
जहां युवती द्वारा दुष्कर्म का प्रयास करने के आरोप को लेकर आसिफ खान के विरुद्ध में प्राथमिकी दर्ज कराई। आरोपी को बुधवार को जेल भेज दिया गया।