झारखंड : SP साहेब मुझे मेरे पति से बचा लो, दो बार कर चुका है जानलेवा हमला, पुलिस अरेस्ट करने के लिए मांग रही

Central Desk
2 Min Read

गुमला: एसपी साहेब मुझे मेरे पति से बचा लो, दो बार जान मारने की नियत से कर चुका है हमला। यह गुहार घाघरा थाना क्षेत्र के शेरकोट गांव निवासी पार्वती देवी ने लगाई।

महिला ने एसपी को आवेदन देकर कांड संख्या 97-2020 के आरोपी उसके पति घुनु मुंडा से अपनी सुरक्षा की मांग की है। महिला ने अपने पति से जान को खतरा बताया है।

साथ ही महिला ने घाघरा पुलिस पर भी 5000 रुपए घूस लेकर आरोपी पति को बचाने का आरोप लगाया है। उन्होंने अपने पति के ऊपर कार्रवाई की मांग की है।

क्या है मामला

एसपी को दिए आवेदन में पार्वती ने कहा है कि उसका पति घुनु मुंडा काफी दिनों से उसकी हत्या करने का प्रयास कर रहा है। 21 सितंबर को हत्या करने के इरादे से धारदार हथियार से प्रहार भी किया था।

- Advertisement -
sikkim-ad

इस हमले में उसे सिर में गंभीर चोट लगी थी और वह बेहोश हो गई थी। वहीं, पति उसे मृत समझकर वहां से भाग निकला था।

इस घटना के बाद से वह दूसरे के घर में शरण लेकर रहने लगी थी। इसके बाद पति उसे जीवित देखने के बाद जान मारने की धमकी देता रहा। तब उसने घाघरा थाना में पहुंचकर पति के विरुद्ध लिखित आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की।

इस पर घाघरा पुलिस आरोपी पति को गिरफ्तार करने के लिए उससे ₹5000 रुपया घूस मांगने लगी। जब वह पैसे देने में असमर्थ रही तो पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया।

इधर 19 अक्टूबर को जब वह अपनी मौसी सास दुखनी देवी के घर पर थी, तभी रात करीब 8 बजे पति वहां आ धमका और यह कहते हुए उसे पीटने लगा कि तुम्हारे कारण थाना में उसे ₹5000 देने पड़े।

तुम्हारे केस करने से क्या हुआ। तुम मेरा कुछ नहीं बिगाड़ सकती हो। यह कहते हुए लाठी से मुझ पर हमला कर दिया।

Share This Article