गुमला: गुमला जिले के पालकोट (Palkot) के थाना क्षेत्र के गोइनधारा गांव में सहरू खड़िया ने पत्नी के साथ अवैध संबंध (Illicit Relation) के शक में चचेरे भाई की टांगी से काट हत्या (Murder) कर दी। घटना रविवार दोपहर की है। घटना स्थल उग्रवाद प्रभावित क्षेत्र में है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
अवैध संबंध के शक में कर दी हत्या
बसिया SDPO विकास आनंद लांगुरी ने बताया कि आरोपी सहरू खड़िया दबंग प्रवृत्ति का युवक है। उसे शक था कि उसके चचेरे भाई महलु खड़िया के साथ उसकी पत्नी का अवैध संबंध है। रविवार को महलु खड़िया गांव में हो रही मुर्गा-मुर्गी चोरी में सहरू की संलिप्तता को लेकर उससे बात करने गया।
इसी दौरान दोनों में बहस हो गई। इसी बीच सहरू ने महलु पर टांगी से वार कर उसे मौत (Death) के घाट उतार दिया।
मृतक की पत्नी ने सहरू के खिलाफ पालकोट थाने में हत्या (Murder) की नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए आरोपी को गिरफ्तार (Arrest) कर लिया।