गुमला: झारखंड के गुमला जिले में टीकाकरण का लक्ष्य हासिल करने के लिए लोगों की घर से खेत तक घेरा जा रहा है।
स्वास्थ्यकर्मियों के साथ पुलिस के जवान अलग-अलग इलाकों में घूम-घूम कर लोगों को वैक्सीनेशन के लिए पकड़ते देखे जा रहे हैं। कुछ जगहों पर इसका विरोध भी हो रहा है।
बताया जाता है कि अलग-अलग बीमारियों का हवाला देकर कुछ लोग टीका नहीं ले रहे। वहीं टीकाकरण के लिए दबाव बनाने पर कुछ लोग सोशल मीडिया पर अपनी नाराजगी व्यक्त कर रहे हैं।
चैनपुर एसडीओ प्रीति किस्कू की देखरेख में प्रखंड में शत प्रतिशत वैक्सीनेशन के लक्ष्य को लेकर अकासी पंचायत के नवगाई, पुतरूंगी सहित पूरे प्रखंड के गांवो में घर-घर जाकर वैक्सीनेशन किया जा रहा है।
प्रखंड में शिक्षा की कमी के कारण कई लोग वैक्सीनेशन नहीं कराना चाहते। ऐसे में पुलिस की मदद ली जा रही है।
इस संबंध में एसडीओ प्रीति किस्कू ने बताया कि इस महीने के अंत तक प्रखंड में वैक्सीनेशन का काम शत प्रतिशत करने का लक्ष्य रखा गया है।
इसलिए अलग-अलग टीम बनाकर रोजाना तीन- तीन पंचायतों के सभी गांवों में वैक्सीनेशन के लिए भेजा जा रहा है। यह टीम बुजुर्ग महिलाओं और पुरुषों का टीकाकरण कर रही है।