Gumla Land Dispute Murder: शुक्रवार को गुमला जिले के सिसई में जमीन विवाद (Land Dispute) में 4 लोगों पर कुल्हाड़ी से जोरदार वार करने की खबर आई है। 3 लोगों की मौत हो गई है, जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल है।
उसका इलाज चल रहा है। सूचना मिलते ही Police मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई है। कुल्हाड़ी से वार कर 63 वर्षीय नागेश्वर साहू, 60 वर्षीय सुंदरू साहू उर्फ मुन्ना साहू और 35 वर्षीय पवन कुमार साहू की हत्या (Murder) कर दी गई।
बताया जा रहा है कि पूर्वजों द्वारा अपनी जमीन पर फुटकल का पेड़ लगाया गया है। उसी फुटकल पेड़ को लेकर आपस में भाइयों के बीच विवाद था।
आपसी विवाद इतना बढ़ गया कि भाई-भाई में ही खूनी संघर्ष हो गया और एक दूसरे की जान लेने पर उतारू हो गए। इसी संघर्ष में 4 लोगों पर कुल्हाड़ी से वार किया गया, जिनमें 3 की मौत हो गई और एक जिंदगी और मौत की लड़ाई लड़ रहा है।