गुमला: नगर के शक्तिसंघ दुर्गा मंदिर परिसर में शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वास्थ्य एवं उनके दीर्घायु और सुरक्षा के लिए भाजपा महिला मोर्चा जिला गुमला के तत्वावधान में महामृत्युंजय पाठ का आयोजन किया गया।
महामृत्युंजय पाठ का विधिवत संचालन शक्ति संघ मंदिर के मुख्य पुजारी कमलेश मिश्रा ने संपन्न कराया।
पाठ संपन्न होने के बाद महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष किरण माला बाड़ा ने कहा कि प्रधानमंत्री की सुरक्षा की चूक के लिए सीधे-सीधे मुख्य आरोपी पंजाब के मुख्यमंत्री चरनजीत सिंह चन्नी जिम्मेवार है और उनके निर्देशन में कार्य करने वाले मुख्य सचिव,डीजीपी एवं पंजाब पुलिस भी उससे कहीं ज्यादा जिम्मेवार हैं ।
महिला मोर्चा मांग करती है कि अविलंब पंजाब सरकार को बर्खास्त किया जाय।