गुमला: ईचाक थाना क्षेत्र के रतनपुर गांव में नाबालिग के साथ दुष्कर्म का मामला प्रकाश में आया है। इस संबंध में पीड़िता की मां ने ईचाक थाना में आवेदन दिया है।
जिसमें लिखा गया है कि 10 जनवरी की सुबह मेरी पुत्री शौच के लिए निकली थी जो रात तक वापस नहीं आई। आसपास व रिश्तेदारों के घर पता किया तो कही पता नहीं चला।
11 जनवरी को सुबह साढ़े पांच बजे खुटरा गांव के द्वारिका यादव द्वारा फोन कर बताया गया कि आपकी बेटी यहां है।
हमलोग लड़की के पास पहुंचे और उससे पूछताछ किया तो उसने बताया कि ग्राम मनायटांड़ पर निवासी स्व जागेश्वर यादव का पुत्र बसंत कुमार यादव उम्र 25 वर्ष पिछले एक माह से मेरे साथ बातचीत कर रहा था।
इसी क्रम में वह मुझे अपने साथ घर से भागने को कहने लगा। 10 जनवरी की सुबह जब शौच के लिए निकली तो वह मोटरसाइकिल लेकर रास्ते मे खड़ा था।
वह मुझे अपने साथ लेकर चला गया। दिन में वह मुझे इधर उधर घुमाया और रात में वह अपने साथ रखा और मुझे शादी का झांसा देकर मेरे साथ दुष्कर्म किया और सुबह मुझे खुटरा गांव लाकर छोड़ दिया।
इस संबंध में ईचाक थाना प्रभारी देवेंद्र कुमार ने बताया कि आवेदन के आधार पर पोस्को एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। बहुत जल्द आरोपी को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेजा जाएगा।