गुमला: पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत बुधवार को नगर परिषद (City Council) की आम बैठक (General Meeting) आयोजित की गई। बैठक में पुरानी बैठकों में लिए गए निर्णयों के अनुपालन की समीक्षा के साथ-साथ पूरे बीते वर्ष में नगर परिषद द्वारा किए गए कार्यों पर विमर्श किया गया।
साथ ही शहर के सर्वांगीण विकास (All Round Development), साफ-सफाई, पार्किंग आदि को लेकर विभिन्न प्रस्ताव लाए गए।
आम नागरिकों से सहयोग की अपेक्षा
बैठक की अध्यक्षता नगर परिषद के अध्यक्ष दीपनारायण उरांव (Deepnarayan Oraon) ने किया, संचालन कार्यपालक पदाधिकारी संजय कुमार ने जबकि धन्यवाद ज्ञापन उपाध्यक्ष श्री कलीम अख्तर ने किया।
अध्यक्ष तथा उपाध्यक्ष ने बैठक को संबोधित करते हुए पूरे साल के अनुभवों को साझा करते हुए नगर परिषद की कार्यशैली में आए सकारात्मक बदलावों (Positive Changes) पर संतुष्टि व्यक्त की ।
साथ ही शहर को व्यवस्थित सुंदर व स्वच्छ बनाए रखने में नगर परिषद के कर्मियों के साथ साथ शहर के आम नागरिकों से सहयोग की अपेक्षा की।
बैठक में Pradhan Mantri Awas Yojana (शहरी), स्थापना मामले, राजस्व मामले, स्वच्छता शुल्क संग्रह संबंधी मामले आदि पर कई अहम निर्णय लिए गए ।
निकाय के कर्मियों के बकाया मानदेय, बकाया PF अंशदान तथा बकाया पेंशन की देयताओं का उच्च प्राथमिकता से भुगतान करने तथा वार्ड पार्षदों के पुराने बकाया मानदेय को भुगतान करने हेतु भी आम सहमति बनी।
निकाय के स्वच्छता जमादारों को गंदगी पर फाइन करने के लिए अधिकृत करने, उन्हें यूनिफार्म तथा परिचय पत्र देने पर सहमति बनी।